Showing posts with label elections. Show all posts
Showing posts with label elections. Show all posts

चुनाव की चाट !!

पत्नी बोली, चखकर देखें, इस बार के चुनाव की चाट !!
इस चटपटी चाट की, कुछ अलग लग रही बात !!

Congress की खस्ता कचौड़ी, BJP की पानी पूरी
3rd Front की खिचड़ी चाट, 4th Front की अभी अधूरी !

Varun की stall पर स्वागत हुआ, धर्म के उसी आलू से
Bulldozer से कुचल दिया, रहा गया ना लालू से !

Mayawati ने तुरंत छिड़का, NSA का गरम मसाला
BJP ने अपनाया आलू को, और प्रचार कर डाला !

Advani ने "week PM" की, लाल मिर्च तबियत से डाली
PM ने भी पुरानी Kandahar की, बड़ी हरी मिर्च निकाली !

Modi बोले Congress की खट्टी चटनी, अब बुढिया जैसी दिखती है
Priyanka की मीठी चटनी पड़ने से, "गुड़िया जैसी दिखती है" !

Advani ने "गुलाम" के छोले संग, पानी पूरी पकडा दी
Sonia ने "संघ के गुलाम" की, खट्टी दही बिखरा दी !

चटनी के संग अब चाट में, कीचड़ भी पड़ने लगी
आचार संहिता की श्वेत साड़ी, काली सी दिखने लगी !

Chidambaram, Advani की stalls पर, जाना ज़रा सम्भल के
तीर चल रहे उनके stalls पर, जूतों और चप्पल के !

Pawar छिड़क रहे मीठी चटनी, सारे ही चाट stalls पर
PM बनने का मौका है, बात है उनके होठों पर !


कौन किससे मिल रहा, गठजोड़ की इस मजबूरी में
सेव-पूरी है टिक्की संग, दही-बड़ा डूबा पानी-पूरी में !
मीठी चटनी लिपट रही, हरी मिर्च के संग
लाल संग गठबन्धन में, मिल रहा है हरा रंग !

खट्टी, मीठी या तीखी हो, चाट तो हमको खानी ही है
पेट सलामत रहे पांच वर्ष, उम्मीद तो कम लगती ही है !
लगता है जल्दी ही हम सबको, पेट-दर्द की गोली खानी होगी
एक - दो वर्ष में ही हमको, नयी चाट बनानी होगी !!

- Raj Seth
18th April, 2009

Disclaimer: This is a forwarded mail. I would like give credit to the author, who so ever he/she is. Could not get any pointer on google.